मेरठ में सराफा कारोबारी से लूट में 2 आरोपी अरेस्ट:अंबाला जेल में हुई थी लुटेरों की दोस्ती

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में शनिवार 19 अगस्त को सराफा कारोबारी सुनील वर्मा के नौकर अनुज से हुई साढ़े तेरह लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को अरेस्ट कर लिया। घटना के मुख्य अभियुक्त राहुल के पैर में गोली लगी है। वहीं उसका साथी राजा मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ा। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में सराफा कारोबारी के नौकर से लूट की घटना के बारे में बताया। इनके पास से पुलिस को पांच लाख पचासी हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। जो लूट की रकम थी। वहीं दो साथी अभी फरार है जिन्हें पुलिस खोज रही है।

बंदूक की नोंक पर की थी लूट

शनिवार 19 अगस्त की शाम 7 बजे के करीब कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दुकान से घर लौटते वक्त सराफा कारोबारी सुनील कुमार वर्मा की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी अनुज से रुपयों भरा बैग लूट लिया था। बैग में दुकान का दिनभर का गल्ला साढ़े तेरह लाख रुपए थे। बाइक पर बदमाश आए और बंदूक की नोंक पर बैग लूटकर ले गए थे। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। जिसमें बदमाश लूट करते दिख रहे थे। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की 5 टीमें बदमाशों को पकड़ने में लगी थीं।

पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
गुरुवार को पुलिस की रेलवे रोड के पास बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस को आता देखा तो भागने लगे। फायरिंग में राहुल के पैर में गोली लगी घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मौके से राजा भाग गया। बाद में पुलिस ने कांबिंग की और नाकेबंदी की तो थोड़ी देर बाद राजा भी पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना के बारे में बताया। पुलिस ने राहुल वैद्य पुत्र जोगेंद्र उम्र 45 साल जो हिसार रोड अंबाला का रहने वाला है को पकड़ा है। साथ ही राजा पुत्र फरमान जो देना की मंडी सदर बाजार अंबाला कैंट हरियाणा का रहने वाला है उसे भी अरेस्ट किया है।

सराफा कारोबारी के मकान, दुकान में की थी रैकी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि सराफा कारोबारी के यहां लूट की घटना की प्लानिंग मेरठ के रहने वाले रोहित यादव नाम के बदमाश ने की थी। राहुल और रोहित ने मिलकर लूट से पहले 2 बार सराफा कारोबारी की दुकान और घर के बीच अच्छे से रैकी की थी। 9 अगस्त और 16 अगस्त को पूरी रैकी के बाद उन्होंने 19 अगस्त को वारदात की थी।

दिल्ली मेरठ एक्सेप्रेस वे से लूट करने आए मेरठ
लूट में 4 लोग राहुल वैद्य, रोहित यादव, बंटी पारचा और राजा शामिल थे। लूट में जिस करिज्मा बाइक को इस्तेमाल किया वो बंटी पारचा की थी। घटना के दिन राहुल, रोहित और राजा पहले आई-20 कार से दिल्ली एक्सप्रेस वे से होते हुए कंकरखेड़ा से शीशे वाले गुरूद्वारे के पास गए थे। वहां उन्हें बंटी पारचा बाइक के साथ मिला था। इसके बाद राहुल, बंटी और रोहित बाइक से सराफा कारोबारी के यहां लूट करने पहुंचे। जबकि चौथा साथी राजा कार लेकर रोहटा रोड पहुंच गया।

लूट के बाद दिल्ली भागे थे बदमाश
लूट के बाद तीनों आरोपी बाइक से रोहटा रोड पहुंचे जहां राजा पहले से कार लेकर खड़ा था। यहां से बंटी बाइक लेकर वापस चला गया। ये तीनों लोग कार से दिल्ली चले गए। चारों ने मिलकर साढ़े तेरह लाख रुपए लूटे थे। जो आपस में बराबर बंटने थे। सभी के हिस्से में तीन लाख रुपए आए थे। राहुल, राजा के हिस्से में जो 6 लाख रुपए आए थे उसमे ंसे 5 लाख 85हजार रुपए पुलिस को उनसे बरामद हुए हैं।

अंबाला में साथ में जेल काटी वहीं हुई दोस्ती
राहुल वैद्य और बंटी पारचा ने 2009-10 में अंबाला जेल में अलग-अलग मुकदमों में डेढ़ साल तक एक साथ जेल काटी थी। जहां दोनों की दोस्ती हो गई। अप्रैल 2023 में दोनों की अंबाला कोर्ट में पेशी के दौरान दोबारा मुलाकात हुई। जबकि रोहित और बंटी मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में रहते हैं। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। बंटी के जरिए ही रोहित से राहुल की मुलाकात हुई। राजा अंबाला में राहुल का पड़ोसी है। इस तरह चारों आपस में मिले और लूट की योजना बनाई। इनके पास से पुलिस को दो तमंचा, खोखा, कारतूस, आई 20 कार, पांच लाख पचासी हजार रुपए बरामद हुए हैं। राहुल के विरुद् अंबाला में हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके क्रिमिनल रिकार्ड को भी चैक कर रही है।