(www.arya-tv.com) डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय सम-सेमेस्टर की परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होकर 05 सितम्बर तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 13 परीक्षा केन्द्र बनाये जिनमें 31 महाविद्यालयों की परीक्षा सम्पन्न होगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी सम-सेमेस्टर परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक होगी। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 से सायं 05 तक सम्पन्न होगी।
एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय सम-सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 18072 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सचलदल नियुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।