(www.arya-tv.com)जालसाजी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद युवक कानपुर में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। हरियाणा पुलिस उसे उन्नाव लेकर जा रही थी। इस दौरान नौबस्ता हाईवे के पास टॉयलेट का बहाना बनाकर वह फरार हो गया। दरोगा ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्नाव के माखी के लूटापुर थाना क्षेत्री निवासी आशू बाजपेई शातिर ठग है। आशू पर नॉर्थ दिल्ली थाने समेत अन्य जगहों पर 12 मुकदमे दर्ज हैं।
29 जुलाई को कानपुर से हुआ था अरेस्ट
29 जुलाई को दिल्ली पुलिस कैदी को कानपुर से पकड़कर ले गई थी। आरोपी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों के लोगों तक को उसने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा था। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने उसे तिहाड़ जेल भेजा था। आशू पर हरियाणा के फतेहाबाद के शहर टोहना में भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज था।
21 अगस्त को टोहना थाने के दरोगा गोविंद राम, सिपाही उमेद सिंह, रविंद्र व होमगार्ड जोगेंद्र सिंह उसे पांच दिन की रिमांड पर लेकर उन्नाव के लिए सरकारी गाड़ी से निकले थे। उसके गृह जनपद में जाकर पुलिस को रिकवरी करनी थी।
नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज
तड़के करीब 3:30 बजे झांसी-कानपुर हाईवे के पास एक ढाबे में गाड़ी रुकी तो शातिर शौच जाने की जिद करने लगा। इस पर सिपाहियों ने नाले के पास बैठा दिया। जहां शातिर चकमा देकर फरार हो गया। नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।