(www.arya-tv.com) यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग का एक नया फरमान चर्चा में हैं। परिषदीय स्कूलों में इस बार जन्माष्टमी पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। संडे को भी स्कूल आना होगा। इस बाबत गुरुवार को महानिदेशक शिक्षा का आदेश जारी हो गया है।
आदेश के तहत पहली सितंबर से 15 सितंबर के बीच नया पहले से तय स्वच्छता कार्यक्रम के लिए यह फैसला लिया गया है। सभी स्कूलों को गुरुवार को शेड्यूल तैयार कर भेज दिया है। इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में डेट वाइज शेड्यूल जारी किया गया हैं।
यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही पखवाड़े के दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित की जाए। जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा हो । प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर और स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। छात्रों के लिए निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन और पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जाए।