बारिश की वजह से हिमाचल के कुल्लू में 7 इमारतें गिरीं: 12 लोगों की मौत

# ## National

(www.arya-tv.com) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह 7 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने इन इमारतों को पहले से ही खाली करवा लिया था। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है।

राज्य में बुधवार को मौसम से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद हो गया है।

मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के 3 जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 6 राज्यों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।