दो दिन पहले लापता हुए-अधेड़ का शव रेलवे-ट्रैक पर मिला:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में दो दिन पहले लापता हुए अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के प्रयास किए और परिजनों को सूचित किया। जिसका पता चलते ही परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 55 वर्ष स्टेशन निवासी ब्रिज विहार कॉलोनी दो दिन पहले लापता हो गया था। पुलिस और टेकचंद के परिवार ने मिलकर आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिवार ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज करा दी। सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव ट्रैक पर पड़ा है।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
मृतक की पहचान कर पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर परतापुर रामफल सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार ने भी हत्या की आशंका जताई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। घटना के आसपास के लिए टीम लगा दी गई हैं। जल्द ही मौत के कारण का पता चल जाएगा।