(www.arya-tv.com) अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास के खिलाफ सपा नेताओं ने तहरीर दी है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। राजू दास ने अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी की थी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को एसपी सिटी मधुबन सिंह को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि राजू दास गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उनके हनुमानगढ़ी में जाने से प्रतिबंध लगाया जाए। इससे और लोगों को भी हो संक्रमण सकता है। वह आए दिन नेताओं पर अभद्र बयान देते रहते हैं। इससे समाज का सौहार्द बिगड़ता है। इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, अनूप सिंह, हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव आदि मौजूद रहे।
महंत राजू दास ने सोमवार को यह बयान दिया था कि जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है उसी तरह से अखिलेश यादव का अपमान हो सकता है। क्योकि वे सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले अपने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसा करने से रोक नहीं पा रहे हैं।