महिला प्रोफेसरों की ओर से की गई शिकायत:अटेंडेंस लगवाने के लिए रुपये मांगता है इंचार्ज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात एक असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत PMO से लेकर अन्य बड़े अधिकारियों तक पहुंची है। विभाग की महिला प्रोफेसरों ने इसकी शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगवाने के लिए रुपये मांगते हैं। न देने पर बतमीजी करते हैं। इसकी शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत 12 उच्चाधिकारियों से की गई है। जिला प्रशासन में शिकायत होने पर पूरे मामले की जांच के लिए सीएमओ प्रयागराज को निर्देशित किया गया है। तीन दिन के अंदर जांच करके रिपोर्ट भी मांगी गई है। सीएमओ की ओर से संबंधित मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है जो महिला प्रोफेसरों का बयान लेकर रुपये की मांग करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को नोटिस भेजेगी।

जानिए, क्या है पूरा मामला

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की करीब एक दर्जन स्टाॅफ ने यह शिकायत की है। शिकायत में लिखा गया है कि “असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में है लेकिन वह विभागाध्यक्ष डॉ. खुर्शीद परवीन से सांठगांठ कर यहां डिपार्टमेंट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के लिए रुपये फिक्स किया हुआ है। रुपये न देने पर महिला प्रोफेसरों से बतमीजी करता है। अभद्र शब्दों का प्रयोग करता है। शिकायत करने के बाद विभाग या काॅलेज प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है। शिकायत पत्र में अनुरोध किया गया है कि संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर की जांच करके कार्रवाई की जाए और उसे उसकी तैनाती स्थल जसरा सीएचसी पर भेजा जाए। शिकायती पत्र में प्रोफेसरों की ओर से अनुरोध किया गया है कि उनका नाम गोपनीय रखा जाए।