मोबाइल पर हुई थी कहासुनी:प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक ने जान दी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका से विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। वहीं बताया गया कि लड़की शादी करने का विरोध करती थी। दोनों को कुछ दिन पहले परिजनों ने एक साथ बात करते हुए देख लिया था। युवक के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

दो साल से चल रहा था अफेयर

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी रविंद्र (25 साल) का 250 मीटर दूर रहने वाली एक युवती से 2 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों की मोबाइल पर बात होने के साथ चोरी छिपे भी मिलते थे। पुलिस के अनुसार रविंद्र अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। वहीं युवती ने शादी करने से मना किया। यह भी कहा कि वह पड़ोस में शादी नहीं कर सकती। सोमवार को भी दोनों में विवाद होने की बात सामने आई।

मंगलवार को रविंद्र का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने विंडो से झांककर देखा तो युवक फंदे पर लटका था। सूचना पर डायल 112 और बारादरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूरे मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। बारादरी पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। युवक प्राइवेट नौकरी करता था।