प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन में AC कोच में चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) रेलकर्मियों से मारपीट और गालीगलौच करने के मामले में GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) फतेहपुर थाना प्रभारी साहबलाल समेत 5 स्टॉफ को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। एसपी जीआरपी अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने प्रथम दृष्टया जीआरपी स्टॉफ को दोषी मानते हुए यह कार्रवाई की है। वहीं मामले की जांच के लिए CO जीआरपी प्रयागराज को जांच सौंपी गई है। वह पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे उसके बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज मंडल के DRM हिमांशु बडोनी ने भी बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन में हुई इस घटना की जांच के लिए 2 कमेटी गठित कर दी है। इसके साथ ही उच्चस्तरीय जांच कमेटी भी बनाई गई है। ट्रेन में और स्टेशन पर यात्रियों के बीच हुई इस घटना काे रेलवे ने गंभीरता से लिया है।

चेन पुलिंग के बाद शुरू हुआ था विवाद

ट्रेन संख्या 20404 बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज आ रही थी। 19 अगस्त को देर रात करीब 2 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 5 मिनट बाद ट्रेन जब रवाना हुई तो एसी कोच से जीआरपी फतेहपुर थाना प्रभारी साहबलाल ने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद 4 और लोग एसी कोच में घुस गए। टिकट निरीक्षक ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह विवाद और वह जीआरपी स्टॉफ मारपीट का उतारू हो गया। ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टिकट निरीक्षक राकेश मीणा, वीके शर्मा, आलोक गुप्ता, संतराम, अमरनाथ के साथ मारपीट होने लगी। थाना प्रभारी साहबलाल ने कानपुर थाना जीआरपी के स्टाफ को बुला लिया। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। काफी देर तक ट्रेन में और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी जैसी स्थिति बनी रही। रेलकर्मियों ने प्रयागराज जीआरपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी साहबलाल बोले, गोली मार सकता हूं मैं..

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जीआरपी के जवान टीटीई का कालर पकड़कर जीआरपी थाने ले जाने का प्रयास कर रहा है। अन्य टीटीई इसका विरोध करते हुए रोक रहे हैं। कोई वीडियो बना रहा था तो जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा, कि छूकर दिखाओ, गोली मार दूंगा। बीके शर्मा ने आराेप लगाया कि वह जीआरपी के जवानों ने कानपुर सेंट्रल के जीआरपी जवानों को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर हम लोगों से मारपीट और गाली गलौच की। असलहे से भी हमला किया। मोबाइल और नकदी छीनने का भी आरोप लगाया है।