‘दंबग 3’ के ट्रेलर में दिखी बड़ी गलती, सलमान खान ने नहीं दिया ध्यान

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज दबंग के तीसरे पार्ट ‘दबंग 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर में एक्शन के साथ ही साथ कॉमेडी का डोज भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इस ट्रेलर में एक बड़ी गलती है जो आपको तभी नजर आएगी जब आप इसे गौर से देखेंगे।
‘दबंग 3’ में सलमान खान ने फिल्म के सभी क्रिएटिव डिसीजन लिए हैं लेकिन लगता है एक चीज पर गौर करना सलमान खान भी भूल गए। बता दें ये फिल्म फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ट्रेलर के अंत में दिसंबर की स्पेलिंग में गलती है।

हालांकि पहली बार दिसंबर December सही तरीके से लिखा हुआ है लेकिन दूसरी बार रिलीज डेट में दिसंबर की स्पेलिंग Decemeber लिखी गई है जो कि गलत है। अब देखना ये है कि सलमान खान की टीम कितनी जल्दी अपनी इस गलती को सुधार लेती है।
ट्रेलर की बात करें तो सलमान खान एक तरफ जहां चुलबुल के किरदार में सख्ती दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्टोरी फ्लैशबैक में भी जाती है। जहां यंग सलमान खान का दिल सई मांजरेकर के लिए धड़कता दिखता है। फिल्म का ट्रेलर भारत के 10 शहरों में एक साथ लॉन्च किया गया। बता दें, ‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप भी नजर आएंगे।