गूगल के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है जो दुनिया के किसी सुपर कंप्यूटर से भी तेच है। शोधकर्ताओं के मुताबिक क्वांटम सुप्रीमेसी ने महज 200 सेकेंड में वह काम पूरा किया है जिसे किसी सुपर कंप्यूटर को पूरा करने में 10 हजार साल लग जाते। वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
गूगल का यह कंप्यूटर 54-क्वांटम बिट पर काम करता है। इसे तैयार करने में 10 साल का लंबा वक्त लगा है। वहीं आईबीएम ने गूगल के दावे को गलत बताया है। आईबीएम का कहना है कि गूगल का दावा गलत है। सुपर कंप्यूटर इस काम को 2.5 दिन में पूरा कर सकते हैं।
बता दें कि 1980 के दशक की शुरुआत में, रिचर्ड फेनमैन ने क्वांटम कंप्यूटर को लेकर प्रस्ताव दिया था कि क्वांटम कंप्यूटर एक प्रभावी उपकरण होगा जिसके साथ भौतिकी और रसायन विज्ञान में समस्याओं को हल किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि क्वांटम कंप्यूटर महंगा भी है।
