(www.arya-tv.com) वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर बुधवार देर शाम नाव पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से आंध्रप्रदेश से आया श्रद्धालु गंगा में डूब गया। आनन-फानन मल्लाहों के साथ ही एनडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तलाश जारी है।
आंध्र प्रदेश से नागराज (61) अपनी पत्नी और बच्चों के संग काशी बाबा दर्शन के लिए पहुंचे थे। बुधवार दिन में दर्शन-पूजन के बाद नागरादज सपरिवार गंगा आरती देखने पहुंचे। जगह कम होने के कारण उन्होंने नाव पर बैठकर आरती देखने का मन बनाया। पत्नी और बच्चे तो नाव पर चढ़ गए, लेकिन पैर फिसलने के कारण नागराज गंगा में गिर गए।
पत्नी और बच्चों ने शोर मचाया। स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव होने के कारण नागराज का पता नहीं चल सका। जल पुलिस और एनडीआरएफ का एक दल गंगा में उतरा, लेकिन उनके हाथ भी असफलता ही लगी, अभी प्रयास जारी है। आशंका है कि तेज बहाव के चलते खोजने में परेशानी हो रही है।