छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रबंधक समेत तीन को किया गिरफ्तार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को हरदोई स्थित जेपी वर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक विवेक कुमार और आरपी इंटर कॉलेज की प्रबंधक पूनम वर्मा के भाई अभिनव कनौजिया के साथ जेपी कॉलेज के नोडल अफसर यशवन्त कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों को एसआईटी ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले तीनों से एसआईटी अलग-अलग समय पर पूछताछ कर चुकी है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में तीनों को दाखिल कर कोर्ट में पेश किया गया।

जेपी वर्मा इंटर कॉलेज और आरपी इंटर कॉलेज के हैं मालिक

एसआईटी जांच के मुताबिक जेपी वर्मा इंटर कॉलेज के नोडल अफसर दुबग्गा निवासी यशवन्त कनौजिया ने हाईजिया ग्रुप के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता से मिलकर बैंक खाते खोल कर छात्रवृत्ति घोटाला किया था। उसने ही रवि को अपने कॉलेज की लॉगिन आईडी व पासवर्ड दिया था। वहीं हरदोई गौसगंज निवासी प्रबंधक विवेक ने फर्जी दस्तावेज की मदद से पूरा घोटाला किया।

दूसरी तरफ हरदोई के बहरा सौदागार निवासी अभिनव कनौजिया को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। वह आरपी इंटर कॉलेज का मालिक है। जिसकी बहन पूनम कॉलेज की प्रबंधक है। एसआईटी में बहन के खिलाफ साक्ष्य न मिलने पर छोड़ दिया।

हाईजिया ग्रुप के संचालकों की हो चुकी है गिरफ्तारी
ईडी की जांच में छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा होने के बाद अब तक हाईजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संचालक इजहार हुसैन जाफरी, उसके भाई अली अब्बास जाफरी और कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं आरोपी लकी जाफरी अग्रिम जमानत ले चुका है।

30 मार्च को दर्ज हुई थी एफआईआर
हजरतगंज कोतवाली में 30 मार्च को एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने 10 संस्थानों के चेयरमैन, प्रिंसिपल व कर्मचारियों समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पूरे मामले की कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।