(www.arya-tv.com) वाराणसी में 5 साल की बच्ची की हत्या हो गई है। बच्ची काशी स्टेशन पर माता-पिता के साथ सो रही थी, तभी दरिंदा बच्ची को उठा ले गया। फिर हैवानियत के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
मंगलवार सुबह बच्ची का शव स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला। उसके कपड़े फटे थे। शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे। प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथ ही स्टेशन के आस-पास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
परिवार के साथ प्लेटफॉर्म पर सो रही थी बच्ची
चंदौली का रहने वाला एक परिवार काशी स्टेशन के आस-पास भीख मांगकर गुजारा करता है। रात में परिवार के लोग प्लेटफॉर्म पर ही सोते हैं। हर दिन की तरह सोमवार को भी परिवार के 4 लोग प्लेटफॉर्म पर सोए थे। साथ में उनकी 5 साल की बच्ची भी लेटी थी। मंगलवार सुबह जब सभी उठे, तो बच्ची गायब थी।इसके बाद घरवालों ने बच्ची की तलाश शुरू की। स्टेशन के आस-पास घंटों बच्ची की तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिवार के लोग GRP के पास पहुंचे। घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद मालगोदाम की ओर गए कुछ लोगों ने बच्ची का शव होने की सूचना दी। जीआरपी परिजनों के साथ गई तो शिनाख्त की गई।
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा
SO आदमपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि लाश को देखकर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। हर पहलु की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में वारदात स्पष्ट हो सकेगी।
