(www.arya-tv.com) आगरा में थाना जगदीशपुरा पुलिस ने ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के लापता होने पर उसे 14 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। नाबालिग छात्रा को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी युवक गौतम पुत्र राजू आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र में पान वाली गली यमुना ब्रिज बेलनगंज में रहता है। नाबालिग छात्रा के परिजनों ने 14 अगस्त को जगदीशपुरा पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने मामा के घर गई थी। वहां कुछ समय रुकने के बाद घर के लिए लौट रही थी लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आई। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छात्रा की बरामदगी की लिए पुलिस टीम का गठित की और उसकी तलाश शुरू कर दी।
सीसीटीवी से मिला सुराग
थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नाबालिग बालिका की बरामदगी के लिए टीमों ने पहले क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की। आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए गए। अन्य माध्यमों से छात्रा का पता लगाने के प्रयास किए। पुलिस को जब नाबालिग बालिका के साथ सीसीटीवी में एक युवक भी नजर आया। युवक की पहचान होने पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर छात्रा बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नीतिश कुमार, एसआई अमित, कांस्टेबल अशोक ओर शिवराज, महिला कांस्टेबल शिवानी आदि शामिल रहे।
