अस्पतालों में एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम रहेगी तैनात, लोहिया संस्थान में आज बिना डोनर मिलेगा ब्लड

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) स्वतंत्रता दिवस पर आपातकालीन मेडिकल सेवाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। प्रदेश भर की सभी इमरजेंसी चिकित्सकीय सेवाओं के लिए अलर्ट जारी करने के साथ डॉक्टरों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई हैं।

राजधानी समेत सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। लखनऊ के सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया हैं। स्वतंत्रता दिवस पर दिन भर चलने वाले तमाम आयोजनों को लेकर एहतियातन यह निर्देश दिए गए हैं। वही लखनऊ के लोहिया संस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर आज फिर से सभी जरूरतमंदों को बिना डोनर के ब्लड मुहैया कराया जा रहा हैं।

डीजी मेडिकल हेल्थ ने जारी किए निर्देश

यूपी की महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व में अलर्टनेस के लिए निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी न होने की बात कही हैं। दवाओं के भी पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ.नीलांबर श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की आकस्मिक और इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट किया गया हैं। कुछ बेड भी रिजर्व किए गए हैं। अस्पताल में खुद मेरे अलावा प्रशासनिक अफसरों की भी मौजूदगी रहेगी।

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी फुल स्ट्रेंथ के साथ संचालित की जा रही हैं। पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गई हैं। वही शासन के निर्देश पर डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं।

लोहिया संस्थान में 2 दिन बिना डोनर के मिलेगा ब्लड

गोमतीनगर के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक में सभी जरूरतमंदो को बिना डोनर के ब्लड मुहैया कराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार और बुधवार के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।