हरियाणा में सरकार बचाने में लगी बीजेपी, खट्टर को दिल्ली बुलाया

# ## National UP

हरियाणा में बीजेपी सरकार बचाने में लगी हुई है। बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया है। उनके साथ हरियाणा को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीँ खबर है कि हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी से संपर्क साधा है। दुश्यंत चौटाला से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि प्रकाश सिंह बादल के जरिए दुष्यंत चौटाला से बात की जा रही है।

आपको बता दें कि महराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में महाराष्ट्र में बीजेपी जीत की तरफ है लेकिन हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है। बीजेपी अभी तक के रुझानों में त्रिशंकु सरकार बन सकती है। बीजेपी ने जेजेपी से संपर्क साधा है। हरियाणा के 90 सीटों पर रुझान आ चुके हैं।

बीजेपी को रुझानों में अब तक 38, कांग्रेस को 30, जेजेपी को 10 और अन्य को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। नतीजों के रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र से आ रहे शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है।

सूत्रों की मानें तो जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से सीएम पद की मांग की है। लेकिन सवाल यह उठता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जो कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। क्या वह बलिदान देने के लिए तैयार होंगे। वहीं उधर खबर यह भी आ रही है कि बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला से बात की है।