गोरखपुर में आंटी जी प्रणाम…बोलकर लूट लिए महिला के गहने:मामले में मुकदमा दर्ज

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में आंटी जी प्रणाम बोलकर टप्पेबाजों ने महिला के सारे गहने लूट लिए। गुरुवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस टीम वहां लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू की। फुटेज से बदमाशों का सुराग भी लग गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर कुछ संद्धिग्ध युवकों की तलाश में जुट गई है। घटना कैंट इलाके के बेतियाहाता की है।

बदमाशों ने पहले झूककर किया प्रणाम
बेतियाहाता स्थित कृष्णा स्वीट के यहां धर्मशाला निवासी अजय पाण्डेय की पत्नी कृष्णा पाण्डेय मिठाई ले रही थीं। कृष्णा ने बताया कि बेतियाहाता में ही उनके एक रिश्तेदार हैं। जिनके घर जाने से पहले वो मिठाई खरीदने पहुंची। वहां पर 3-4 युवक आए।

उन लोगों ने पहले झूककर प्रणाम किया फिर बोला कि सर बुला रहे हैं। मेरे मना करने के बाद भी वह अपने साथ लेकर कुछ दूर गए। वहां मेरा सोने के दोनों हाथों के कंगन, चेन और अंगुठी निकलवा कर एक कागज में रखकर अपने बैग में डाल लिया और भाग गए।

लखनऊ की तरफ से आए हैं टप्पेबाज
इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज में यह जानकारी मिली है कि यह सभी युवक लखनऊ नंबर की गाड़ी से राजधानी की तरफ से आए हैं। पुलिस टीम गोरखपुर से लगाए बस्ती टोल प्लाजा तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

कहीं जेल में तो मिलने नहीं आए टप्पेबाज
इंस्पेक्टर कैंट ने बताया, बदमाशों की तलाश की जा रही है। कुछ टप्पेबाज पहले से यहां जेल में बंद हैं। ऐसे में आशंका है कि कहीं टप्पेबाजों से मिलने कोई बाहर से आया तो नहीं था। काम करने के तरीके से यही लग रहा है कि अभी हाल में पकड़ी गई टप्पेबाजों की गैंग के ही सदस्यों का ही काम है। इस दिशा में भी जांच चल रही है। जल्द टप्पेबाजों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।