रामपथ पर यलो जोन में खोदे गए गड्ढे में गिरकर मजदूर की मौत:पुलिस पर लगे सवालिया निशान

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के रामपथ पर रामजन्मभूमि के करीब एक अधेड़ बीती शाम मजदूरी कर लौटते समय निर्माणाधीन यूटीलिटी डक्ट में गिर गया। गड़ढे में ही तड़प -तड़प कर उसकी मौत हो गई। यह घटना टेढ़ीबाजार चौराहे पर हुई जो राम मंदिर के करीब होने के कारण बेहद संवदेनशील माना है। इसके बावजूद पुलिस को इस घटना की जानकारी आज सुबह हुई तब शव गड्‌ढे से निकाला गया।

थानाध्यक्ष रामजन्मभूमि मणिप्रसाद शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह होने पर शव पीएम के लिए भेजा गया है।

घटना स्थल टेढ़ीबाजार पर राउंड ओ क्लाक पुलिस के साथ पीएसी की तैनाती

मृतक मजदूर ही पहचान संतोष कुमार उर्फ चप्पू 45 रूप मे हुई है। वह अयोध्या कोतवाली के बेगमपुरा का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।इस घटना ने पुलिस की संवदेशीलता के दावे को तार-तार कर दिया है। घटना स्थल टेढ़ीबाजार पर राउंड ओ क्लाक पुलिस के साथ पीएसी की तैनाती होती है। यहां से बगैर सघन चेकिंग कोई वाहन रामलला की ओर नहीं जा सकता है।

करीब 12 घंटे गड्‌ढे में पड़ा रहना यलो जोन की सक्रियता पर अनेक सवाल

इस स्थल पर अत्याधुनिक कैमरे बेहद क्षमता वाले भी लगे हैं। जो छोटी से छोटी बातों को रिकार्ड करते हैं। इन कैमरों से पूरे अयोध्या की निगरानी भी हर पल होती है। इसके बाद मजदूर की गिरकर मौत और उसके बाद करीब 12 घंटे गड्‌ढे में पड़ा रहना यलो जोन की सक्रियता पर अनेक सवाल खड़ा करता है।

मोबाइल पर ही मस्त रहती है यलो जोन की पुलिस

बताते चले कि येलो जोन में तैनात सुरक्षाकर्मी आने वाले भक्तों से अधिकतर अभद्र व्यवहार करते हैं। उनका थानों की पुलिस से भी व्यवहार ठीक नहीं होने की बात समय-समय पर सामने आती है। यह सुरक्षाकर्मी अधिकतर मोबाइल पर मस्त रहते हैं। कुछ बोलने और पूछने या बैरियर उठाने की स्थित में यह सामने वाले पर ही भड़क उठते हैं। जबकि पुलिस द्वारा इन्हें बार-बार आगन्तुकों से बेहतर व्यवहार के निर्देश दिए जाते हैं।

जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा के नंद कुमार गुप्ता ‘नंदू’ ने कहा, निर्माणाधीन रामपथ में एक मजदूर की मौत हो गई। इससे पहले स्टेशन रोड निवासी करिया की जेसीबी से दबकर मौत हो गई थी। यहीं नहीं एक कांवड़िए भी करंट लगने से मर चुका है। मजदूर के गड्‌ढे में गिरकर मौत मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही 25 लाख रुपए व एक सरकारी नौकरी दी जाए। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए जिससे घटना दोबारा से न हो।