SSC CGL 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बुधवार यानी आज कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL 2019 की मुख्य जानकारी-
CGL टियर 1 परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
टियर 2 और टियर III परीक्षा 22 जून से 25 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
SSC CGL में पदों का विवरण, पात्रता, आयु, आवश्यक योग्यता, परीक्षा के केंद्र, पाठ्यक्रम, चयन की प्रक्रिया समेत अन्य पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक की भी मदद ले सकते हैं।
