(www.arya-tv.com) बीती रात 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का प्रीमियर रखा गया। इस इवेंट में कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए, जहां उन्हें एक महिला ने शादी के लिए प्रपोज किया है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है
कार्तिक को मिला शादी का प्रस्ताव
वीडियो में कार्तिक एक थिएटर के अंदर दिखाई दे रहे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने फैंस से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। तभी एक महिला ने उनसे पूछा की क्या कार्तिक उनसे शादी करेंगे?।
ये सुनकर एक्टर शरमा जाते हैं। थोड़ी देर बाद कार्तिक ने जवाब में कहा, ‘एक यहां प्रेम कहानी पूछ रहा है, एक ने शादी का प्रपोजल दे दिया, हो क्या रहा है? यहां मुझे अपना स्वयंवर लग रहा है’। इसके बाद कार्तिक ने उस महिला को प्यार से हग किया।
फैंस ने की एक्टर की तारीफ
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना हैंडसम मुंडा हो, तो शादी का प्रपोजल तो मिलेगा ही’। दूसरे ने लिखा, ‘हां इंडिया में भी होगा वहां मेलबर्न में भी होगा, अब तो सारे जहां में होगा.. क्या, अपने @कार्तिक का जलवा’। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘क्रेज देख रहे हो हमारे हीरो का, मेलबर्न में भी शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन जब यह @KartikAaryan के लिए हो तो हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ, जिस तरह से वह शरमा रहे हैं और उनके जेस्चर, सच में बहुत अच्छे हैं’।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब वह अगली बार कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल 14 जून, 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर हंसल मेहता की अगली फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आएंगे।