(www.arya-tv.com) आगरा में मंगलवार रात चोरी के लिए घर में घुसे चोर ने सुसाइड कर लिया। वह एक घर में चोरी करने के लिए घुसा था, तभी घरवाले जग गए और चिल्लाकर आस-पास के लोगों को बुलाया। इसके बाद खुद को घिरता देख चोर ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
फिर घरवालों ने भी बाहर से कुंडी लगा दी और पुलिस को बुलाया। 30 मिनट बाद पुलिस पहुंची, तो युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पूरा मामला थाना बाह के गांव बिजकौली का है। यहां मदन गोपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया, “मंगलवार रात को मैं घर के बाहर सो रहा था। करीब ढाई बजे बगल के घर के लोग पहुंचे और बताया कि तीन युवक गांव में बाइक से इधर-उधर घूम रहे हैं। इसके बाद मैंने आस-पास के लोगों को जगाया। रात के समय सभी ने चोरों की तलाश की। लेकिन कोई नहीं मिला।”
मदन लाल ने बताया, जब कोई नहीं मिला तो मैं वापस घर आ गया। यहां देखा तो बहू घर के बाहर टहल रही थी, वो काफी परेशान थी। उससे पूछा किया क्या हुआ, उसने बताया कि कोई घर के अंदर घुस गया है। इसके बाद हम लोगों ने चिल्लाकर आस-पास के लोगों को बुलाया। इतने में उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर हम लोगों ने भी बाहर से कुंडी लगा दी।
इसके बाद मैं और गांव के लोगों ने बटेश्वर पुलिस चौकी पर पहुंचे और चोर के बारे में जानकारी दी। साथ ही डायल 112 पर भी सूचना दे दी। थोड़ी ही देर बाद पुलिस पहुंच गई।
दरवाजा तोड़ा तो सब हैरान रह गए
पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। चोर को बाहर आने के लिए कहा। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़ा गया। दरवाजा टूटते ही अंदर देखा तो सब दंग रह गए। एक युवक फांसी के फंदे पर लटका था। तुरंत उसे नीचे उतारा गया। उसे अस्पताल भिजवाया गया। मगर, उसकी मौत हो चुकी थी।