(www.arya-tv.com) अयोध्या में जन्मभूमि पथ-भक्ति पथ व राम पथ के बाद अब 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के भी चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। प्रशासन ने 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में आने वाले मकान और दुकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।परिक्रमा मार्ग पर मात्र 6 बैनामे शेष है, जो कि विवादित है जिनका बैनामा नही होगा।
पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के 500 बैनामें और 25 करोड़ का मुआवजा-एडीएम सिटी
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि चौदहकोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की अलग -अलग दूरियाँ है जिसमे से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के 500 से अधिक भवन स्वामी और दुकानदारों को मुआवजा दिया जा चुका है।अब तक प्रशासन की ओर से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बैनामे वाले या प्रभावित खातेदार और दुकानदार के खातों में लगभग 25 करोड़ रुपया मुआवजा भेजा जा चुका है।
14 कोसी परिक्रमा मार्ग के 800 बैनामें और 80 करोड़ का मुआवजा
उन्होंने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर लगभग साढ़े सात सौ से आठ सौ बैनामे तक हम पहुंच चुके हैं और लगभग 83 करोड़ की धनराशि प्रभावित दुकानदार और भवन स्वामियों के खाते में पहुंच चुकी है।14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर दुकानों व मकानों के तोड़फोड़ का लगभग 50% काम पूरा हो चुका है।