इंस्टाग्राम रील से खुली अपहरण की झूठी कहानी:पुलिस ने कर दिया खुलासा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में 4 जुलाई को हुए छात्रा के किडनैप का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। छात्रा ने खुद ही पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी। इसमें उसका प्रेमी भी शामिल था। लड़की ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद घर से भागने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो पूरी साजि श रची।

पुलिस को छात्रा और उसके प्रेमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100 से ज्यादा रील्स मिलीं। पुलिस ने युवक की तलाश की, तो वह भी घर से गायब मिला। इससे साफ हो गया कि दोनों साथ भागे हैं। इसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम की लोकेशन के जरिए दबिश देकर दोनों को बस्ती के एक होटल से अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

वीडियो देखकर पुलिस भी खा गई धोखा
DCP साउथ रवींद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हंसिका अपहरण कांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया, “4 जुलाई को बर्रा विश्व बैंक निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा ने बर्रा थाने को सूचना दी कि उनकी बेटी हंसिका का अपहरण हो गया है। इसके साथ ही एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा। इसमें उनकी बेटी का मुंह बंधा हुआ था। बदहवास हालत में बचाने की गुहार लगा रही थी। आरोपी ने बेटी का वीडियो भेजने के साथ ही 10 लाख की फिरौती मांगी।”

उसने कहा, ”ज्यादा होशियारी की तो बेटी की हत्या कर देंगे, लाश का भी पता नहीं लगा पाओगे।” वीडियो देख पुलिस को ऐसा लगा कि सच में छात्रा का अपहरण हो गया है। इसके बाद क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत पांच टीमों को लगाया गया।

CCTV में दोनों साथ जाते हुए दिखे
जांच के दौरान हंसिका और उसके प्रेमी बर्रा 6 के रहने वाले राज सिंह राजपूत का फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक किया गया। इसके कुछ देर बाद ही घर के आगे के CCTV फुटेज में प्रेमी के साथ छात्रा को जाते हुए देखा गया। तब जाकर पुलिस को तसल्ली हुई कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ है।

बल्कि, प्रेमी के साथ भागने के बाद अपहरण का नाटक रचा गया है। इसके बाद एसीपी नौबस्ता की अगुआई में छापेमारी कर रही टीम ने रविवार रात को दोनों को बस्ती के एक होटल से अरेस्ट कर लिया था। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

बदहवास हालत में भेजा था वीडियो
पूछताछ में छात्रा हंसिका ने बताया कि राज सिंह राजपूत के साथ उसका दो साल से अफेयर चल रहा है। दोनों ने एक महीने पहले ही कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। राज ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके चलते दोनों ने अपहरण की कहानी गढ़ी। फिर दोनों अपने घर से भागे।

एक होटल में पहले हंसिका का मुंह बांधकर उसे बदहवास हालत में एक वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। राज ने बताया कि हंसिका ने कहा था कि मेरे पापा के पास लाखों की प्रॉपर्टी है। उसे बेचकर वह फिरौती की रकम दे देंगे।