ASI टीम सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर पहुंची: जांचा जायेगा व्यासजी तहखाने की सफाई का मलबा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम आज 6वें दिन ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू होने वाला है। लगातार तीसरे दिन गुंबद और व्यासजी के तहखाने में ASI की टीम सर्वे करेगी। आज गुंबद की नक्काशी की कार्बन कॉपी तैयार की जानी है।

ASI कर्मी परिसर में मिले आले की शैली भी कागजों पर उतारी जाएगी। व्यास तहखाना की पुरातन कलाकृतियों का अध्ययन करेगी। गुंबदों की दो सीढ़ियां के पास बने कलश नुमा कलाकृति की भी स्कैनिंग की जाएगी। वाराणसी के ज्ञानवापी में वजुस्थल को छोड़कर संपूर्ण परिसर में सर्वे के लिए मीटिंग की गई।

3 यूनिट 3 गुबंद की मैपिंग करेंगी
ASI अधिकारियों ने टीम को 4 यूनिट में बांट दिया है, जिसमें 3 यूनिट के 30 सदस्य तीनों गुंबद की 3D इमेजिंग और मैंपिग करेंगे। 50 सदस्यीय ASI की टीम के साथ वादी-प्रतिवादी और दोनों पक्षों के नामांकित वकील शामिल रहेंगे।

कानपुर आईआईटी के दो GPR एक्सपर्ट भी सर्वे टीम के साथ रहकर अलग पड़ताल करेंगे। 9 बजे शुरू होकर सर्वे 12.30 बजे लंच और नमाज के लिए रोका जाएगा। 2.30 बजे से दोबारा सर्वे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।

वहीं, ASI की टीम ने ज्ञानवापी को लेकर बयानबाजी पर नाराजगी के बाद हिन्दू पक्ष के लोगों में खामोशी है। टीम से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्ती की मांग की और कहा कि सर्वे की गोपनीयता बनाए रखनी है।

व्यासजी के तहखाने में अभी सफाई कार्य जारी
ज्ञानवापी का सर्वे 4 अगस्त से जारी है, पहले दिन का सर्वे 24 जुलाई को हुआ था। आज छठवें दिन ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों के साथ टीम व्यासजी तहखाना में सफाई कराई जा रही है। व्यासजी तहखाने में बल्ब, लाइट और एग्जॉस्ट लगवाए। इसकी दीवारों की 3-डी फोटोग्राफी, स्कैनिंग करवाई जा रही है।

2 सितंबर तक कोर्ट में देनी होगी रिपोर्ट
पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें टीम दीवारों की मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी। मंगलवार को ASI से 50 लोग, हिंदू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से 3 लोग मौजूद हैं। वहीं, जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सब्मिट करनी है।