एक ही जैसे मीटर के अलग-अलग दाम पर उपभोक्ता परिषद ने लगाए अनियमितता के आरोप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  स्मार्ट मीटर की खरीदारी पर सवाल उठने लगे हैं। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अनियमितता के आरोप लगाए हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सप्लाई के लिए जो चार टेंडर फाइनल हुए हैं, उनमें सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत अलग-अलग है। उपभोक्ता परिषद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।

परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि एक जैसे मीटर के अलग-अलग दाम पर कंपनियां खरीद रही है। ये कैसे हो रहा है। उनका कहना है कि इससे बिजली कंपनियों को करीब 1000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। पूरे प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपए से अधिक का स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर किया जाना है।

परिषद अध्यक्ष अ‌वधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पश्चिमांचल में सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत 8,415 रुपए का रुपए है। लेकिन आगरा में दूसरी कंपनी को उसी मीटर की सप्लाई का ऑर्डर 7,557 रुपए कीमत तय की है। पूर्वांचल में दो अलग-अलग ऑर्डर में एक 7,308 रुपए प्रति मीटर और दूसरा 7,559 रुपए प्रति मीटर की दर तय की गई है। हालांकि इस मामले में अभी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से कोई टेंडर नहीं दिया गया है।

टेंडर के दौरान अभी तक पश्चिमांचल में 67 लाख प्रीपेड मीटर, आगरा 26 लाख, पूर्वांचल में करीब 50 लाख रुपए के मीटर फाइनल कर दिए गए हैं। इसमें एक कंपनी को 23 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर और दूसरी कंपनी को 27 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर का रेट दिया गया है।