बनारस में बढ़ रहा गंगा में पानी : बदलने को है मौसम का मिजाज़

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। गुरुवार की शाम से ही बारिश रुका हुआ हैं। वहीं शुक्रवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि आगामी एक सप्ताह तक वाराणसी में ऐसी ही बारिश होती रहेंगी। तापमान में और गिरावट हो सकता हैं। फिलहाल तेज बारिश के लिए लोगों को इंतजार करना होगा।

वाराणसी गुरुवार को रुक-रुक कर 15-20 मिनट ही हो रही फिर तेज हवा और हल्की धूप निकल जा रही हैं। हालांकि मौसम ठंडा होने के वजह से वाराणसी के घाटों पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रहा हैं। लोग मौसम का आनंद लेते हुए दिख रहे है।

गंगा के जलस्तर होने लगी हैं हल्की वृद्धि

गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। शुक्रवार को जलस्तर 65 मीटर के करीब दर्ज किया गया।