(www.arya-tv.com) कानपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर-साढ़ मार्ग में कुंदौली भट्ठा के पास ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर कि मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौक़े से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना कि जांच कर रही है।
बिधनू थाना क्षेत्र के निहालपुरवा माधवबाग निवासी 38 वर्षीय राजेश ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लदवाकर साढ़ से कानपुर की ओर जा रहा था। तभी रामईपुर-साढ़ मार्ग पर पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर राजेश की मौत हो गई है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौक़े से भाग निकला। राहगीरों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना कि जांच पड़ताल के बाद मजदूर के परिजनों को सूचना दी। मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।साढ़ थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली थी। ट्रैक्टर ट्राली किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है। परिजनों को सूचना देकर मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।