सामने आया राखी सावंत बड़ा झूठ, इसलिए खुद डिलीट किया था वीडियो

Fashion/ Entertainment

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। करवाचौथ पर राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में राखी सावंत दावा कर रही थीं कि वो गाजर का हलवा बना रही हैं। राखी ने बताया था कि वो भारत नहीं बल्कि यूके के अपने किचन में गाजर का हलवा बना रही हैं।
वीडियो में राखी ने कहा था- ‘हाय फ्रेंड्स, आप देख रहे हैं मैं गाजर का हलवा बना रही हूं आज करवा चौथ के दिन। देखिए, मैं किसी गांव-वाओ में नहीं हूं, यूके (UK) में हूं, तो मैं कुछ भी कपड़े पहन सकती हूं। आप देख सकते हैं कि इतने सारे बादम वगैरह मैंने ऑनलाइन ऑर्डर किए हैं।’ दरअसल जिस वीडियो में राखी यूके में होने का दावा कर रही हैं वो काफी देसी किचन है। वहीं वीडियो में पीछे साड़ी पहने उनकी मेड भी नजर आ रही हैं।

राखी सावंत के इस वीडियो वायरल होने के साथ ही फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कहा कि ये विदेश का किचन नहीं है बल्कि देसी किचन है। क्योंकि किचन किसी भी तरह से यूके का नहीं लग रहा है। वहीं पीछे भारतीय हाउसमेड भी नजर आ रही हैं।
राखी सावंत इस वीडियो में ये भी सफाई देती नजर आ रही हैं कि ये किचन उन लोगों का है, जो उनसे पहले यहां रहते थे और वह इसे सिर्फ इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन बावजूद इसके फैंस को इस बात का यकीन नहीं है। वहीं राखी ने भी अपने सोशल मीडिया से वीडियो को डिलीट कर दिया है।