(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े कई कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में अब 15 अगस्त तक प्रवेश फॉर्म भरे जा सकेंगे।
इनमें खुन खुन जी, नवयुग और विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में अंतिम तारीख 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। वही एपी सेन कॉलेज में 14 अगस्त तक का समय हैं। पहले यह तारीख 31 जुलाई थी। आईटी कॉलेज में पीजी कार्यक्रम के लिए 8 अगस्त तक फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। अभ्यर्थी कॉलेज से ऑफलाइन भी ले सकेंगे।
एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज
प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव का कहना है कि 14 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। प्रो. रचना ने बताया कि बीए, बीकॉम और एमए हिन्दी, समाजशास्त्र में प्रवेश के लिए छात्राएं सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। बीए की 475 और बीकॉम में 80 सीटें हैं।
नवयुग कन्या महाविद्यालय
प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज में 15 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। बीए की 770, बीएससी में 209 और बीकॉम की 264 सीटों पर सीधे प्रवेश भी लिए जा रहे हैं।
विद्यांत हिन्दू कॉलेज
प्राचार्या प्रो. धर्म कौर ने बताया कि स्नातक, परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म 15 अगस्त तक भरे जाएंगे। बीए की 670, बीकॉम में 320 रेगुलर और 120 सेल्फ फाइनेंस सीटें हैं।केकेवी में स्नातक की 50 सीटों पर सीधे दाखिले तो अवध गर्ल्स कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष, बीकॉम के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश होंगे।