OMG-2 में अक्षय का कैरेक्टर बदला जा सकता है:भगवान शिव का रोल कर रहे हैं

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सेंसर बोर्ड ने OMG-2 के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट दे दिया है। अब ट्रेलर रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट देना है, इस पर सेंसर बोर्ड की एक राय नहीं बनी है।

बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में 20 कट और 15 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को लेकर भी बदलाव किया जा सकता है। पहले फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव का अवतार बताया जा रहा था लेकिन अब शिव का दूत बताया जा सकता है।

अभी तक शुरू नहीं हुआ फिल्म का प्रमोशनल इवेंट
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की रिलीज भी टाली जा सकती है। मेकर्स को फिलहाल सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करना होगा, इसकी वजह से फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम लग सकता है।

ऊपर से फिल्म का प्रमोशन भी एक अहम चीज है। 11 अगस्त को फिल्म रिलीज के लिए शेड्यूल है, और अभी तक फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन शुरू भी नहीं हुआ है।

मनोज देसाई ने कहा- फिर से री-शूट करनी होगी फिल्म
मशहूर मराठा मंदिर थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने दैनिक भास्कर को कहा- इस फिल्म ने भी वही गलती की जो आदिपुरुष ने की थी। अब ऑडियंस एक बार फिर ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं करेगी।

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कई सारे बदलाव करने को कहा हैं। मेकर्स को कई सारे सीन री-शूट करने को कहा हैं। अब तक जो हमें इनफार्मेशन मिली हैं, उस हिसाब से 11 अगस्त को सिर्फ ‘गदर 2’ ही रिलीज होगी। OMG 2 को फिर से शूट करना और सेंसर बोर्ड से परमिशन लेने में वक्त लगेगा।

फिल्म को U सर्टिफिकेट नहीं देना चाहता सेंसर बोर्ड
सोर्सेज के मुताबिक ,सेंसर बोर्ड काफी असमंजस की स्थिति में है। फिल्म इस बात की वकालत करता है कि स्कूलों में टीनएज के लिए सेक्स एजुकेशन होना चाहिए। हालांकि इस मसले में स्कूलों में अभी तक कोई नीति नहीं बन पाई है।

इसी वजह से सेंसर बोर्ड फिल्म को U सर्टिफिकेट देने में हिचक रहा है। लिहाजा सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीच लगातार बातचीत जारी है।