(www.arya-tv.com) वाराणसी में रोपवे के सेकेंड फेज का प्लान तैयार कर लिया गया है। विकास प्राधिकरण के अनुसार, अब सारनाथ, सिटी स्टेशन, नमो घाट, पड़ाव, BHU और रामनगर को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा। दूसरे फेज के रोपवे रूट में केबल कार कैंट से सिटी स्टेशन, सिटी स्टेशन से सारनाथ, सिटी स्टेशन से नमो घाट, नमो घाट से गंगा पार कर पड़ाव, रथयात्रा से BHU और BHU से रामनगर तक जाएगी। यानी कि 12KM के कुल 6 रूटों का प्लान तैयार किया गया है। वीडीए टाउन प्लानर मनोज कुमार ने बताया कि नए 6 रूटों वाले रोपवे प्लान का प्रपोजल स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास चला गया है।
सारनाथ से BHU की दूरी 16 किलोमीटर से ज्यादा
सारनाथ से BHU की दूरी 16 किलोमीटर से ज्यादा है। सारनाथ से BHU जाने वाला यात्री सिटी स्टेशन से होते हुए कनेक्टिंग रोपवे रूट से कैंट-रथयात्रा होते हुए जाएगा। इसे तय करने में शहर का पूरा जाम और प्रदूषण से गुजरना होता है। जबकि, रोपवे में ये सब दुश्वारियां नहीं होंगी। वहीं, इस दूरी को तय करने में डेढ़ घंटे तक लग जाते हैं, जबकि रोपवे महज आधे घंटे से 45 मिनट में ही इस दूरी को तय कर लेगा। बजट 2320 करोड़ रुपए आंका गया है। इस प्रोजेक्ट में गंगा पार जाने वाले दो रोप-वे रूट भी शामिल हैं।
डेढ़ साल में पूरा होगा पहले फेज का काम
वाराणसी रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक 3.8 KM लंबाई वाला यह रोप-वे सड़क से 50 मीटर यानी 164 फीट की ऊंचाई पर दौड़ेगा। यह करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा। इसमें 644 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए केबल कार मिलेगी। एक केबल कार में 10 पैसेंजर सवार होंगे। रोप-वे का संचालन 16 घंटे होगा। रोप-वे से कैंट जंक्शन से गोदौलिया तक जाने में महज 16 मिनट लगेंगे। अभी ऑटो रिक्शा या बाइक से जाने में भारी ट्रैफिक होता है। इस कारण करीब 45 मिनट लगते हैं।
