(www.arya-tv.com)गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में गुरुवार देर रात मेडिसिन वार्ड नंबर- 14 में आग लग गई। जिसके बाद पूरे वार्ड में धुआं भर गया। इससे भगदड़ मच गई। अटेंडेंट अपने मरीजों को लेकर बेड समेत भागने लगे। वार्ड में 58 मरीज भर्ती थे। इनमें 12 मरीज ICU में वेंटीलेटर पर थे। जबकि कुछ मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था। उन्हें अंबू बैग लगाकर बाहर निकाला गया। किसी को ड्रिप चढ़ रही थी तो किसी को ब्लड।
आग की लपटें और वार्ड में भरा धुआं देख सभी घबरा गए। मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाकर किसी तरह भागकर नीचे पहुंचे। कुछ तो अपने मरीज को BRD गेट पर लेकर चले गए और पूरी रात वहीं रहे। इस दौरान करीब दो घंटे तक पूरे BRD का मंजर बेहद खौफनाक रहा।
फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 2 घंटे में बुझाई आग
हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों ने समय रहते ही मरीजों को बाहर निकाल दिया। सूचना पाते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। मेडिसिन वार्ड की बिजली काट दी गई। रात करीब 12 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर IG जे रविंद्र गौड़, कमिश्नर अनिल ढिंगरा, SSP डॉ. गौरव ग्रोवर, डीएम कृष्णा करुणेश, SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक सभी अधिकारी मौके पर डटे रहे।
कैसे लगी आग? जांच कमेटी देगी रिपोर्ट
डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया, ”मेडिसिन वार्ड के इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। सभी मरीजों को समय रहते बाहर निकालकर वार्ड नंबर 11 में शिफ्ट कर दिया गया है। इस हादसे में किसी तरह की बर्निंग या कैजुअल्टी नहीं हुई है।
सभी मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं। वार्ड में लगे CCTV फुटेज भी निकाले जा रहे हैं। ताकि, हादसे की सही वजह पता चल सके। साथ ही CFO और इलेक्ट्रिक्ल्स सेफ्टी के ऑफिसर्स की जांच कमेटी भी बनाई गई है। जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे।”
