(www.arya-tv.com)बरेली में एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसका शव नाग पंचमी मेला मैदान में पड़ा मिला। युवक का 4 साल से विधवा महिला के साथ (35) रिलेशनशिप में रह रहा था। महिला से उसका अफेयर था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास एक बीयर की बोतल और मोबाइल बरामद की है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग के साथ सट्टे के विवाद को भी मानते हुए जांच कर रही है। वहीं, विधवा और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि शिवम को युवकों ने पार्टी के लिए घर बुलाया था। इसके बाद सिर में सटाकर गोली मार दी है।
नाग पंचमी मेला मैदान में पड़ा मिला शव
घटना बारादरी थाना क्षेत्र का है। बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी शिवम गुप्ता उर्फ चैंपी (26) परिवार के साथ रहता था। आसपास के लोग शुक्रवार सुबह नाग पंचमी मेला मैदान टहलने गए। इस दौरान उन्होंने मैदान में पड़ा शव देखा। शव की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पास में पड़े मोबाइल से शव का शिनाख्त किया।पार्टी के बाहने बुलाकर की हत्या
पुलिस ने मृतक शिवम के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। जांच में आया कि रात में शिवम के मोबाइल पर दो अलग अलग नंबरों से कॉल आया। जिसके बाद शिवम को मेला मैदान में बुलाया गया। पास में बीयर की बोतल बरामद कर पुलिस मान रही है कि हत्या के लिए पार्टी में बुलाया था। शिवम रात में चप्पल पहनकर ही निकल गया। जब शिवम का शव मिला तो एक चप्पल पैर में था, दूसरी पास में कुछ दूरी पर पड़ा था। पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाले एक से दो लोग हैं।
