नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। चिदंबरम को एक लाख के मुचलके पर जमानत मिली है। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। सीबीआई की तरफ से दर्ज केस में जमानत मिली है।
वहीं ईडी केस में वह अभी जेल में ही रहेंगे। आपको बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की जमानत खारिज कर दी थी तो कांग्रेस नेता ने शीर्ष अदालत में अपील दायर की थी।
21 अगस्त को पी चिदंबरम की गिरफ्तार हुई थी। इसके बाद से उनसे पूछताछ हो रही है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच ईडी कर रही है।