दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने अकेले ध्वस्त किए कई कीर्तिमान

Game

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा टीम इंडिया के लिहाज से रिकार्डों से भरा रहा है। टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में कई बड़े विश्व रिकॉर्ड बनाए तो वहीं कई कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिए। आईए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 10 विश्व रिकॉर्ड पर जो इस सीरीज में बने हैं।
पहले मैच में ही दोनों टीमों द्वारा सबसे अधिक 37 छक्के लगने का विश्व रिकॉर्ड बन गया। इसमें रोहित शर्मा द्वारा अकेले ही 13 छक्के शामिल रहे। रोहित ने मैच की पहली पारी में जहां 6 छक्के लगाए थे वहीं उन्होंने दूसरी पारी में भी 7 छक्के जड़े। इससे पहले एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक 35 छक्के लगने का रिकॉर्ड शारजाह में 2014-15 में खेले गए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के नाम दर्ज था।
रोहित अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। रोहित ने पहले टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।
विशाखापत्तनम टेस्ट में रविन्द्र जडेजा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने। उन्होंने एल्गर का विकेट लेते है श्रीलंका के रंगना हेराथ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित शर्मा बतौर ओपनर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 176 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 127 रन आए।
रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट चटकाकर मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए। उन्होंने मात्र 66वें टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की है।
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 19 शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट में बतौर कप्तान 19-19 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में नौ बार 150 से अधिक का स्कोर बनाकर महान ब्रैडमैन से आगे निकल गए। ब्रैडमैन ने अपने कैरियर में बतौर कप्तान आठ बार यह कारनामा किया था।
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय टीम ने 2013 से अब तक धोनी-विराट और रहाणे की कप्तानी में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीता है, जो अब एक विश्व रिकॉर्ड है।
टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित से पहले एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर के नाम था, जिन्होंने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 15 छक्के लगाए थे। फिलहाल रोहित मौजूदा सीरीज में 19* छक्के लगा चुके हैं।