(www.arya-tv.com) पीएम मोदी गुरुवार से गुजरात के दो दिन के दौरे परहैं पीएम दोपहर करीब 3.15 बजे राजकोट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया।
PM सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रात को गांधी नगर राजभवन में रुकेंगे। यहां वे भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। अगले दिन गांधीनगर में सुबह 10.30 बजे महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।
पहले की सरकार होती तो दूध 300 रुपए लीटर बिक रहा होता
पीएम ने कहा- अगर देश में पहले वाली सरकार होती तो दूध 300 रु, दाल 500 रु किलो बिक रही होती। हमारी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद काबू में रखा है। हम शिद्दत से महंगाई कंट्रोल करते आए हैं और करते रहेंगे। हमारी सरकार ने ये भी कोशिश की है कि मिडिल क्लास के ज्यादा से ज्यादा पैसे बचें। आज 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं है। इससे मध्यम वर्ग के हजारों रुपए बच रहे हैं।
इस साल EPFO पर सवा आठ फीसदी इंटरेस्ट तय किया गया है। आज अमीर हो या गरीब, सबके पास फोन होता है। हर व्यक्ति 20 जीबी डेटा इस्तेमाल करता है। 2014 में एक जीबी डेटा के लिए 300 रुपए देने पड़ते थे। पुरानी सरकार होती तो आज मोबाइल का बिल 6000 रुपए देना पड़ता, जबकि आज 300-400 रुपए बिल आता है। आपका 4-5 हजार रुपए बच रहे हैं।
बुजुर्गों को भी सरकार बचत करवा रही है। हम लोगों को जनऔषधि केंद्र से सस्ती दवाएं दे रहे हैं। हमारी गरीब, मध्यम वर्ग के लिए संवेदनशील सरकार है। गुजरात के लिए भी हमारी सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है।
राजकोट में किया फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन
इसके बाद PM राजकोट में यातायात को नियंत्रित करने के लिए, विकास राजमार्ग सामा कलावड रोड पर 129.53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित शहर का पहला मल्टीलेवल स्प्लिट फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस फ्लाईओवर से महिला कॉलेज अंडरब्रिज से सीधे कालावड रोड स्विमिंग पूल की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी। इसके बाद पीएम मोदी ने लायब्रेरी, डीआई पाइपलाइन और फिल्टर प्लांट समेत कई प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया।
