मुंबई में मराठी टीवी सीरियल के सेट पर आया तेंदुआ:, सेट पर मौजूद थे 200 लोग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बुधवार को मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में मराठी टीवी सीरियल सुख मांझे नक्की के अस्ता के सेट पर तेंदुआ घुस गया। सेट पर तेंदुए का बच्चा भी दिखा। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में तेंदुआ सेट पर बने स्ट्रक्चर पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। तेंदुए को देखकर लोग दहशत में भागने लगे।

पिछले 10 दिनों में चौथी बार आया सेट पर तेंदुआ
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ANI को बताया कि बुधवार को शाम को करीब 4 बजे सेट पर तेंदुआ आ गया था। इस दौरान सेट पर करीब 200 लोग मौजूद थे। इनमें से किसी की भी जान जा सकती थी। पिछले 10 दिनों में ये ऐसी तीसरी या चौथी घटना है। सरकार सेट पर लोगों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

 आर्टिस्ट स्ट्राइक पर जायेंगे
सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ये भी कहा सरकार तेंदुए के मूवमेंट को ट्रैक करने और उसे रोकने के लिए भी कुछ नहीं कर रही है। अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं और सरकार ने सेट पर लोगों की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कुछ नहीं किया तो हजारों वर्कर्स और आर्टिस्ट्स विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले 18 जुलाई को टीवी सीरियल अजूनी के सेट पर भी तेंदुए को देखा गया था। इस दौरान सेट पर करीब 200 लोग मौजूद थे। तेंदुए ने सेट पर एक कुत्ते पर हमला भी किया था।

मुंबई की फिल्म सिटी की बाउंड्री संजय गांधी नेशनल पार्क और आरे मिल्क कॉलोनी से लगी हुई है। आरे मिल्क कॉलोनी भी मुंबई का फॉरेस्ट एरिया है।