चेकिंग के नाम पर सरकारी गाड़ी से लगातार तीन दिन सड़क पर चली फर्जी चेकिंग:खनिज मोहर्रिर सस्पेंड

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में आधी रात को खनिज लदी ट्रकों से वसूली करने के मामले में बुधवार की देर शाम खान विभाग ने गोरखपुर में तैनात खनिज मोहर्रिर को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि खनन मोहर्रिर अशोक कुमार कुशवाहा अपने भतीजे के साथ बोलेरो गाड़ी से वाहनों की चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहा था। मंगलवार की रात कुछ लोगों ने अशोक कुशवाहा सहित अन्य को रंगेहाथ पकड़ने के बाद पुलिस को सौंपा था।

ट्रकों से चल रही थी वसूली
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक बोलेरो गाड़ी से लगातार तीन दिन से सड़क पर चेकिंग के नाम पर ट्रकों से वसूली चल रही थी। तेनुआ टोल प्लाजा के पास ट्रक ड्राइवरों ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। वसूली का उनका वीडियो भी बना लिया। गीडा पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

 विभाग ने किया सस्पेंड
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार कुशवाहा बताया। उसने कहा कि वह अवैध खनन की चेकिंग में आया था। पुलिस ने खनन विभाग का कर्मचारी होने पर अशोक कुशवाहा और अन्य को छोड़ दिया। हालांकि, वीडियो वायरल होने पर खनन विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लिया। जांच करने पर पता चला कि खनन मोहर्रिर बिना सूचना के ही चेकिंग के बहाने वसूली करने गए थे।

 खान निदेशक  ने अशोक कुमार को किया  सस्पेंड 
जांच में सामने आया कि खनिज मोहर्रिर को गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही क्वैरी कार्यालय के कार्य में सहयोग के लिए तैनात किया गया था। पर अशोक कुमार के खिलाफ वसूली की शिकायत मिलने लगी थी।

25 जुलाई की रात में अपने भतीजे के साथ बोलेरो में बैठकर खनिज लदे वाहनों की जांच कर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। खान निदेशक डॉक्टर रोशन जैकब ने अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया।

सरकारी कार्य में बाधा डालने का लगाया आरोप 
खनन मोहर्रिर ने अपने खुद के बचाव में पुलिस में तहरीर दी कि है कि खनन विभाग को सूचना मिली थी कि गीडा क्षेत्र में रात को खनन हो रहा है। विभाग के कुछ कर्मियों के साथ वह गाड़ी से कालेसर पहुंचे। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर टीम बैठी थी तभी खनन करने वाले कुछ युवक पहुंच गए।

टीम में शामिल बाबू पर अपने भतीजा को साथ मिलकर अवैध वसूली का आरोप लगा वे हंगामा करने लगे। खनन विभाग के बाबू ने एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, विवाद करने सहित आदि मामलों में आरोप लगाया है। चौकी प्रभारी आलोक राय ने बताया कि खनन विभाग के बाबू ने एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है जांच की जा रही है।