(www.arya-tv.com) सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा में सर्किट हाउस में विकास योजनाओं की समीक्षा की। किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर उन्होंने एडीए और यूपीसीडा के अफसरों दो टूक शब्दों में कहा कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें जमीन वापस करें या फिर नई दरों से मुआवजे दो। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं चल सकता कि वर्षों पहले आप किसानों की जमीन ले लें और फिर मुआवजा भी न दें।दरअसल एत्मादपुर तथा सदर क्षेत्र हजारों की संख्या में किसान जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा के लिए भटक रहे हैं।
अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें
किसानों की समस्या पर सीएम योगी का रुख सख्त दिखा। सीएम योगी ने आगरा में क्राइम कंट्रोल के लिए कड़े आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद क्या बदलाव आए हैं। आम आदमी का परसेप्शन बदला है कि नहीं। पुलिस समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण सेफ सिटी के लिए क्या कार्य किए हैं। इन बिंदुओं पर विचार किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में आगरा में अवैध खनन, चैन स्नेचिंग तथा लूट की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने हिदायत दी कि अपराधों पर हर हाल में अंकुश लगाएं। अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। बैठक में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायकगण डॉ. जीएस धर्मेश, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, चौधरी बाबूलाल, रानी पक्षालिका सिंह, डॉ. धर्मपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे समेत भाजपा महानगर अध्यक्ष मानू महाजन, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह सहित आदि मौजूद रहे।
नोडल अफसरों की साप्ताहिक रिपोर्ट ली जाए
सीएम योगी ने गौशालाओं और गौ संरक्षण केंद्रों की देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण केन्द्रों पर चारे, पेयजल, वर्षा, गर्मी से बचाव, गायों के स्वास्थ्य की जांच पर्याप्त इंतजाम रहें। नोडल अफसरों साप्ताहिक रिपोर्ट ली जाए और उनकी जवाबदेही तय की जाए। सीएम ने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अफसरों और संस्थाओं के खिलाफ एफाआईआर दर्ज कराने आदेश भी दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी समीक्षा के दौरान उन्होंने आगरा को अच्छी रैंकिंग दिलाएं। स्वच्छता के लिए बड़ा अभियान चलाने का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान से जनता को जोड़ा जाएगा।