(www.arya-tv.com) रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस इवेंट में रणबीर कपूर, सारा अली खान, गौरी खान, कटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत कई बड़े सितारे शामिल हुए। इवेंट के जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन रणवीर को पेंडेंट गिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं।इस वीडियो में रणवीर व्हाइट स्वेट शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं श्वेता उन्हें गले में पेंडेंट पहना रही हैं। इसके बाद दोनों ने एक- दूसरे को गले लगाया है।
यह सचमुच में बहुत प्यारा है
वीडियो सामने आते ही एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओह, यह सचमुच में बहुत प्यारा है। वह सभी के प्यार का हकदार है।’ दूसरे ने लिखा, ‘रणवीर कितने पॉजिटिव वाइब वाले व्यक्ति हैं’। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘रणवीर बहुत प्यारे हैं ,उनके लिए हमेशा सम्मान और प्यार हैं मेरे मन में’।
रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ करण फिल्ममेकर के तौर पर अपने बॉलीवुड में 25 साल पूरे किए हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोले में हैं। इनके अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म में रणवीर और आलिया की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।