परेशान मत होना, मैं छुट्टी के बाद आराम से आ जाउंगी:बरेली से 12 वीं की छात्रा प्रेमी संग फरार

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में 12 की एक छात्रा लव अफेयर में घर से फरार हो गई। छात्रा का पीलीभीत के रहने वाले एक युवक से अफेयर चल रहा था। इसको लेकर परिवार को संदेह था कि छात्रा चोरी छिपे घर प्रेमी से बात करती है। मंगलवार को छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली थी, उसके बाद शाम को घर नहीं पहुंची। परिजनों ने कॉलेज में पता किया तो पता चला कि छात्रा घर के लिए ही गई है। छात्रा के पिता ने बहेड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मैं छुट्‌टी के बाद आराम से आ जाउंगी, परेशान मत होना

पुलिस के अनुसार बरेली थाना क्षेत्र के गुरसौली निवासी 17 साल की छात्रा एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की पढ़ाई कर रही है। सुबह छात्रा 8 बजे घर से कॉलेज के लिए गई थी, उसके बाद दोपहर 2 बजे छुट्‌टी हुई तो छात्रा घर नहीं पहुंची। शाम तक छात्रा के परिजनों ने इंतजार किया। इसके बाद छात्रा की मां ने अपने घर में बताया कि सुबह कहकर गई थी कि बारिश का मौसम है, मैं छुट्‌टी के बाद आराम से आ जाउंगी, परेशान मत होना।

अपनी सहेली के साथ कॉलेज से निकली

छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने कॉलेज में पता किया। जिसके बाद बताया गया है कि छात्रा अपनी सहेली के कॉलेज से निकली थी, उसके बाद पता नहीं। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि पीलीभीत का रहने वाला अनस पर शक है, छात्रा को वह बहला फुसलाकर ले गया। अनस पहले से ही छात्रा का पीछा करता था।

छात्रा के पिता ने मोहम्मद अनस निवासी पीलीभीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं आरोपी युवक का मोाबाइल फोन भी बदं है। पुलिस छात्रा की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

परिवार को था पहले से संदेह

छात्रा चोरी छिपे अपने प्रेमी अनस से बात करती थी। इसको लेकर परिवार को पहले से संदेह था। घर पर छात्रा कई बार अपने घर के मोबाइल से बातचीत भी करती थी। इसके चलते परिवार ने मोबाइल फोन कॉलेज के लिए नहीं दिया था। परिवार ने यह भी पुलिस को बताया कि अनस कई बार छात्रा का पीछा करता था। वह रास्ते में कई बार देखा गया।