बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने सोमवार को सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के बहिष्कार का फैसला किया है। टीम के खिलाड़ियों ने क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में भाग लेने से मना कर दिया है।
टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब-अल-हसन, महमुदूल्लाह और मुशफिकुर रहीम सहित देश के शीर्ष क्रिकेटरों ने संवाददाता सम्मेलन में बहिष्कार के बारे में बताया। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 50 क्रिकेटर शामिल हैं।
भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए इसे बांग्लादेश का आंतरिक मामला बताया। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई इस मामले पर नजर रखे हुए है और फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा। यह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का आंतरिक मामला है। जब तक हमें बोर्ड से साफ तौर पर कुछ नहीं बताया जाएगा तब तक हमारे लिए प्रतिक्रिया देना सही नहीं।’
बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हड़ताल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड में कई लोगों का मानना है कि बीसीसीआई के निर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली के बांग्लादेश क्रिकेट के खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थिति को खराब होने से बचा सकते है।
सौरव गांगुली 23 अक्तूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालेंगे और ऐसे में उनके मुखिया बनते ही भारत की सीरीज पर खतरा मंडरा रहा होगा। ऐसे में वे इस समस्या को दूर करना चाहेंगे।
बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘श्रृंखला का एक टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है जिसे लेकर बांग्लादेश के प्रशंसक काफी उत्साहित होंगे। इस मुकाबले के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के बांग्लादेश से भारत आने की संभावना है। मुझे लगता है कि अगर जरुरत हुई तो वे हमारे अध्यक्ष की बात मानेंगे।’
23 अक्तूबर को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने वाले सौरव गांगुली ने कहा, ‘यह उनका आंतरिक मामला है। वह इस समस्या को जल्द ही दूर करेंगे।’ वहीं, जब गांगुली से यह पूछा गया कि क्या आप बीसीसीआई के नए कप्तान के रूप में बीसीबी से बात करेंगे। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे, लेकिन यह मेरे अंदर नहीं आता।’
खिलाड़ियों के इस विरोध का नेशनल क्रिकेट लीग पर असर पड़ेगा जो अभी खेली जा रही है। खिलाड़ियों की इस योजना से बांग्लादेश का अगले महीने होने वाला भारत दौरा भी अधर में पड़ सकता है। यह दौरा तीन नवंबर से शुरू हो रहा है जिसमें बांग्लादेश को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
