(www.arya-tv.com) आई फ्लू (कंजेक्टिवाइटिस) का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इससे बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। आंख लाल होने के साथ, पलकों पर सूजन और दर्द भी बढ़ता जा रहा है। यही कारण कि प्रयागराज के सभी अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले 80% मरीज आई-फ्लू से संक्रमित मिल रहे हैं। मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ सबसे ज्यादा है। आई-फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ी तो दवाओं की भी किल्लत हो गई। महज 2 आई ड्रॉप मिल रहे हैं, डॉक्टर अन्य दवाइयों भी लिख रहे हैं। वह अस्पताल में नहीं उपलब्ध है जिससे मरीज को बाहर से दवाएं लेनी पड़ रही है।
इससे हर किसी को बचने की जरूरत
मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह बताते हैं, आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। इससे हर किसी को बचने की जरूरत है। यदि संक्रमित हैं तो घर से न निकलें। घर में रहने पर भी काला चश्मा लगाकर ही रखें। बड़ों के साथ बच्चे और बुजुर्गों में भी यह संक्रमण फैल रहा है।
उन्होंने बताया कि आंखों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। आंखों को बार बार हाथों से न छूएं क्योंकि इससे भी संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। आंखों का लाल होना, आंखों में जलन, गड़ना, दर्द होना या सूजन होता है तो डाक्टर को दिखाने में बिल्कुल हिचकें नहीं। उन्होंने बताया कि आज से करीब 10-12 पहले इस तरह का आई-फ्लू आया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो गए थे।