भारतीय ड्रग कंपनी को STF की क्लीन चिट:गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी

# ## National

(www.arya-tv.com) भारतीय ड्रग कंपनी मेडन फार्मा को क्लीन चिट मिल गई। कंपनी के कफ सिरप से गांबिया में 70 बच्चों की मौत की बात कही गई थी। मेडन फार्मा के 4 सिरप के सैंपल जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे गए थे। जांच में चारों की गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी । यह जानकारी स्वास्थ मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने दी है।

इस मामले की जांच के लिए STF गठित की थी। फार्माकोलॉजी चीफ डॉ. वाईके गूप्ता जांच करने वाली एसटीएफ के प्रमुख बनाए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, अगर गांबिया सरकार कोई सवाल उठाती है तो हम रिपोर्ट के आधार पर जवाब दे देंगे।

गांबिया ने कहा- US की लॉ फर्म से सलाह लेंगे

गांबिया ने शुक्रवार (21 जुलाई) को कहा था कि वे इस मामले में US की लॉ फर्म से सलाह लेंगे ही। इसके बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। गांबिया के अनुसार, 2 भारतीय ड्रग कंपनी इस मामले आरोपी है। फिलहाल गांबिया सरकार एक अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म से कंसल्ट कर रही है।

मंत्रालय ने कहा -जांच में  STF ने कुछ गलत नहीं पाया

भारत सरकार ने आरोपी मेडन फार्मा कंपनी के बारे में सारी इन्वेस्टिगेशन पूरी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने कहा – जांच में गठित की STF ने कुछ गलत नहीं पाया। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के रखे सैंपल ने सारे टेस्ट पास कर लिए।

मौतों की वजह किडनी इंजरी

साल 2022 में मेडन फार्मा के 4 सिरप से कथित तौर पर लगभग 70 बच्चों की मौत का आरोप था। इसमें 5 साल से भी कम उम्र के बच्चों की मौत हुई थी। सारी मौतों की वजह किडनी इंजरी बताई गई थी। गांबिया सरकार ने जांच में पाया था कि भारतीय कंपनी की बनी दवाई से मौतें हुई है। मौतों में लक्षण एक जैसे थे।