सारा अली खान ने शेयर की कश्मीर ट्रिप की तस्वीरें:कश्मीरी बच्चों के साथ करती दिखीं मौज मस्ती

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सारा अली खान कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सारा कश्मीर के लोकल लोगों से बातचीत करती दिख रही हैं। सारा ने कश्मीर की वादियों में एंजॉय करते हुए और धार्मिक स्थलों की फोटोज भी शेयर की हैं।

सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है ? इसका जवाब है- हर जगह, सिर्फ अपने अंदर झांक कर देखें।

कश्मीर घुमाने के लिए दोस्त का शुक्रिया किया
सारा ने अपनी ट्रिप से जुड़े वीडियोज भी शेयर किए हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी में अपने दोस्त बिलाल खान को गुलमर्ग और कश्मीर की सबसे खूबसूरत लोकेशंस घुमाने के लिए उनका शुक्रिया भी किया। उन्होंने लिखा- थैंक यू बिलाल, आपने हमेशा कश्मीर में मुझे घर जैसे सुकून दिया है। और मुझे सबसे सुंदर बच्चों और बकरियों से मिलवाने के लिए भी आपका शुक्रिया!

नई जनरेशन के लिए भी एक इंस्पिरेशन हैं
सारा के फैंस उनकी कश्मीर ट्रिप की फोटोज की खूब तारीफ कर रहे हैं। इन फोटोज पर एक यूजर ने लिखा- सारा काफी अच्छी इंसान हैं। आपको बहुत सारा प्यार और रिस्पेक्ट! वहीं एक यूजर ने लिखा- सारा आप बहुत खूबसूरत हैं, आप नई जनरेशन के लिए भी एक इंस्पिरेशन हैं। एक यूजर ने सारा को ट्रू आइकॉन बताया।

जल्द ही सारा आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में दिखाई देंगी। इसके अलावा सारा होमी अदजानिया की फिल्म मर्डर मुबारक और कन्नन अय्यर की फिल्म ए वतन मेरे वतन में भी दिखाई देंगी।