मेरे शरीर में खून की बूंद मछुआ समाज के लिए समर्पित है:डॉ संजय निषाद ने अपने खून से लिखा खत

## UP

(www.arya-tv.com) यूपी में अपनी बात रखने के लिए लोग खूनी चिट्ठियां लिख रहे हैं। 4 दिन पहले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपने खून से खत लिख डाला। मंत्री जी ने खत की शुरुआत में लिखा, “मेरे शरीर में खून की एक-एक बूंद मछुआ समाज के लिए समर्पित है।”

 उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल kके लिए खून से लिख डाले 4 पन्ने

सूत्रों के अनुसार 21 जुलाई 2023… गोरखपुर के सर्किट हाउस में मीडिया के सामने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मछुआ समाज के लिए खत लिखते हैं। सादे पन्ने पर सिरिंज से खून निकालकर संजय उंगली से लिखते हैं- जीवन से लेकर मौत तक मेरे शरीर में खून की एक-एक बूंद मछुआ समाज के लिए समर्पित है। खूनी चिट्ठी लिखने के बाद संजय निषाद ने कहा कि उनका जीवन मछुआ समाज के सर्वहित के लिए न्योछावर है। निषाद पार्टी मछुआ समाज के हितों के लिए बनी है और इसका एकमात्र लक्ष्य मछुआ समाज को विकास की अग्रणी भूमिका में लाना है।

दरअसल, यूपी के तराई इलाकों में रहने वाले मझवार और तुरैहा समाज के लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके उपनाम के आधार पर सरकार उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल करे। उसी के बेसिस पर आरक्षण भी दिया जाए।

ऐसे में मझवार समाज की मांग को उठाते हुए डॉ. निषाद ने खूनी खत लिख डाला। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने मझवार और तुरैहा आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आरक्षण संबंधी जानकारी मांगी है। इस पर केंद्र ने जवाब देते हुए कहा कि आरक्षण देने की प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण पड़ाव पर है। जल्द ही आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी।