सारी दुनिया मणिपुर मुद्दे पर बात कर रही, हमारे नेताओं का चर्चा न करना शर्मनाक-जया बच्चन

# ## National

(www.arya-tv.com) मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने को लेकर विपक्ष ने संसद में हंगामा बरपा है। सोमवार (24 जुलाई) को सपा सांसद जया बच्चन ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मणिपुर घटना का संसद मे जिक्र न होना बड़े ही शर्म की बात है। इससे ज्यादा में क्या कह सकती हूं।

सरकार इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती

उन्होने कहा सारी दुनिया इस मुद्दे पर बात कर रही है, लेकिन हमारे देश के नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती। सरकार संसद के अंदर जिन राज्यों पर बात कर रही है, वे सभी विपक्षी पार्टी शासित राज्य हैं। सरकार को अपने राज्यो के बारे में भी बात करनी चाहिए। UP, MP में क्या हो रहा है, उन्हें ये भी बताना चाहिए। बाकी उनको जो कुछ भी बचा है, आगे तो वो भी नहीं बचेगा।

मणिपुर वीडियो पर पहले भी बोली थीं जया

पिछले हफ्ते जया बच्चन ने कहा था कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाए जाने पर उन्हे शर्मिंदगी महसूस हो रही है। वे ये वीडियो पूरा नहीं देख पाईं। उन्होंने कहा कि घटना मई महीने की है और वीडियो अभी वायरल हो रहा है। किसी ने भी सहानुभूति में एक शब्द भी नहीं कहा। देश में महिलाओं के साथ रोज कुछ न कुछ घटित हो रहा है, यह बहुत ही निराशाजनक है। महिलाओं की सुरक्षा में सरकार विफल साबित हुई।

मणिपुर घटना पर बॉलीवुड

अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, सोनू सूद, विवेक अग्निहोत्री और अन्य सेलिब्रिटीज ने भी प्रतिक्रियाएं दी थीं।