लखनऊ में चांदी 76 हजार रुपए किलो:5 हजार रुपए बढ़े चांदी के भाव

# ## Business

(www.arya-tv.com) त्योहारी सीजन आने से पहले ही चांदी और सोने का रेट बढ़ने लगा है। एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच चांदी में करीब 5 हजार रुपए प्रति किलो और सोने में 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका रेट और बढ़ेगा। चांदी 85 से 80 हजार रुपए तक भी पहुंच सकती  है।

आपूर्ति मांग के अनुसार काफी कम

चौक सर्राफा कारोबारी  का कहना है, पिछले कुछ महीने में विश्व स्तर पर चांदी की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में इसका रेट लगातार बढ़ रहा है। जबकि उसकी आपूर्ति मांग के अनुसार काफी कम है। औद्योगिक और मेडिकल उत्पादों के निर्माण में भी चांदी की खपत काफी बढ़ गई है। जुलाई में चांदी के दाम बहुत तेजी से बढ़े हैं। एक जुलाई को चांदी 71000 रुपए किलो था जो अब करीब 76 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

15 मई को अधिकतम रेट 78 हजार रुपए किलो था

रेट बढ़ने के बाद भी चांदी इस साल के अभी अपने अधिकतम रेट तक नहीं पहुंच पायी  है। चांदी इस साल 15 मई को 78 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंची  थी । वहीं चौक के बुलियन कारोबारी राहुल गुप्ता का कहना है कि चांदी एक जुलाई को 71 हजार, 15 जुलाई को 75900 और अब करीब 76 हजार रुपए प्रति किलो है। ऐसे ही सोने का भाव 1 जुलाई को 59600, 15 जुलाई को 60335 और 23 जुलाई को 61 हजार रुपए प्रति तोला रहा।

वर्तमान समय में चांदी की मांग बढ़ी है

कारोबारियों का कहना है कि वर्तमान समय में चांदी की मांग बढ़ी है। चांदी का इस्तेमाल औद्योगिक इकाइयों (सर्किट बनाने, ईवी गाड़ी बनाने व मेडिकल उत्पादों आदि के निर्माण) में काफी ज्यादा हो रहा है। हालांकि इसका इस्तेमाल जेवरात बनाने में अधिक नहीं हो रहा है। इसलिए चांदी की मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं है। बताया जा रहा है कि अभी दाम में बढ़ोतरी होगी।